Message
Shri Sunil Sahay
Secretary SSMS Degree College
सुखदेव सहाय मधेश्वर सहाय डिग्री कॉलेज, तरहसी, पलामू, की स्थापना 1 मार्च 2010 में की गई। पलामू जिले के तरहसी प्रखण्ड की छात्राए उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती थी अतः उनके समाज से सशक्तिकरण स्थापित करने हेतु महाविद्यालय की स्थापना की गई है। महाविद्यालय की नामाकरण संरक्षक माननीय श्री सुबोध कान्त सहाय पूर्व केन्द्रीय मंत्री के दादा जी एवं चाचा जी के नाम किया गया तथा पैतृक सम्पति की जमीन का 10 एकड़ 48.5 डिसमिल राज्यपाल, सह-कुलाधिपति (झारखण्ड) सरकार के नाम से रजिस्टरी किया गया। महाविद्यालय अपने नव निर्मित शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन में संचालित है। वर्तमान में शैक्षणिक सत्र 2019-22, 2020-23 एवं 2021-24 में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग 3000 है। जिन्हें प्राध्यापको के द्वारा गणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। यह प्रति-सत्र परीक्षाफल प्रकाशनों से स्वतः लक्षित है। क्षेत्र की लनता को बताना चाहता हूूॅ। कि पूर्व की तरह प्रयास जारी रहेगा ताकि महाविद्यालय का उतरोतर विकास होता रहे।
सुनिल कुमार सहाय