Message
Shri Prabhakar Ojha
Principal, SSMS Degree College
सुखदेव सहाय मधेश्वर सहाय डिग्री कॉलेेज, तरहसी, पलामू का अग्रणी शिक्षण संस्थान है जो पिछले 12 वर्षो से इस क्षेत्र के छात्र-छात्राएॅ के बौद्विक एवं जीवनीकृति सम्बंधी विकास में योगदान दे रहा है। यह निरन्तर प्रगति कि राह पर अग्रसर है। महाविद्यालय अपनी नयी विवरणिका जारी कर रहा है। इस विवरणिका में महाविद्यालय अपनी सम्बंधी जानकारी एवं विद्यार्थियों के लिए उपयागी सूचानाओं को व्यवस्थित रुप में देने का प्रयास किया गया है। इससे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सूचानाओं को आदी में अत्याधिक सुविधा होगी। महाविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रती प्रतिबध्द है। यह हेतू विविध प्रकार के वातावरण को उर्जावान बनाए रखता है। मैं महाविद्यालय परिवार की ओर से नए सत्र में नामांकन हेतू इच्छुक सभी विद्यार्थियों का महाविद्यालय परिसर में स्वागत करता हूॅ एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅ।
शुभकामनाओं सहित
श्री प्रभाकर ओझा